बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिला महामंत्री अविनाश तायल ने बताया कि बुलंदशहर कलैक्ट्रेट में उद्योग बंधुओं की एक बैठक आयोजित हुई थी। जिसकी अध्यक्षता सीडीओ निशा ने की। उनके समक्ष खुर्जा के व्यापारियों की समस्या को रखा गया। जिसमें बताया गया कि गांधी रोड, जंक्शन रोड और सुभाष रोड पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे सुक्ष्म उद्योगों में व्यापारियों को कच्चा माल मंगाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं बिजली कटौती से संबंधित भी व्यापारियों ने शिकायत की। सीडीओ ने जाम की समस्या का समाधान कराने के लिए उपजिलाधिकारी और सीओ खुर्जा को निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...