लखनऊ, दिसम्बर 10 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिना पानी कनेक्शन के ही राजधानी के व्यापारियों को लाखों के बिल जारी किए जाने का अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने विरोध किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि जल संस्थान को वाटर टैक्स लेने का अधिकार नहीं है। वह केवल उपभोग किए गए जल का शुल्क ले सकता है। उन्होंने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ व्यापारी लड़ेंगे। इस गंभीर विषय को मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा। संगठन जल्द ही स्थानीय विधायक ओपी श्रीवास्तव और डा. नीरज बोरा से भी भेंट करेगा। इसके अलावा संगठन ने 12 दिसंबर को मनाए जाने वाले 'समर्पण दिवस' को 12 से 27 दिसंबर के बीच प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित करने का फैसला किया है। संगठन ने 'स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ, एक राष्ट्र एक चुनाव' के संदर्भ में 10 जनवरी क...