गंगापार, मई 29 -- गुरुवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में आयोजित जिला व्यापार बंधु समिति के बैठक में संयुक्त आदर्श व्यापार मंडल नवाबगंज द्वारा अपर जिलाधिकारी नगर को मांग पत्र देकर नवाबगंज दहियावां रोड सब्जी मंडी व बाजार में दुर्गंधयुक्त जलजमाव को दूर करने के लिए मांग की। व्यापार मंडल नवाबगंज के अध्यक्ष आशीष जायसवाल व कोषाध्यक्ष अवधेश केसरवानी ने शीघ्र समाधान की अपेक्षा की। अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा शीघ्र समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया गया। नवाबगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष ने अपर जिलाधिकारी से बताया कि दुर्गंध से युक्त जल भराव की समस्या से बाजारवासी त्रस्त हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...