अमरोहा, जनवरी 16 -- गजरौला, संवाददाता। नगर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए चौपला पुलिस चौकी के सामने लगाई गई बेरिकेडिंग का व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि बेरिकेडिंग का व्यापार पर असर पड़ रहा है। ग्राहकों को दुकानों पर आने में परेशानी हो रही है। बेरिकेडिंग हटाकर पुरानी व्यवस्था लागू करने की वकालत की। स्थानीय व्यापारियों को गुरुवार शाम एसपी अमित कुमार आनंद के चौपला पर आने की सूचना मिली तो सभी वहां जमा हो गए लेकिन एसपी नहीं पहुंचे। इसके बाद व्यापारियों ने मौके पर की गई बेरिकेडिंग पर विरोध जताया। कहा कि बेरिकेडिंग से यातायात सुचारू नहीं हुआ बल्कि जाम की स्थिति और बढ़ गई। लोग घंटों तक जाम में फंस रहे हैं। बेरिकेडिंग का असर कारोबार पर भी पड़ रहा है। ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बेरिकेडिंग हटाकर पुरानी ...