संभल, नवम्बर 14 -- चन्दौसी, संवाददाता। अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल की बैठक युवा कैंप कार्यालय अक्रूर जी प्लाजा बिसौली गेट में आयोजित की गई। जिसमें सभी चंदौसी को जिला बनाने की मांग की। बैठक में युवा जिला अध्यक्ष सागर गुप्ता ने कहा कि चंदौसी एक पुराना और महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है। जहां दूर-दराज से व्यापारी आते हैं, लेकिन अभी तक चंदौसी अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है। व्यापारियों और जनता ने बीते कई दशकों से चंदौसी को जिला बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन बहुजन समाज पार्टी की सरकार में संभल को जिला बनाया गया। जिसका नाम भीम नगर रखा गया, लेकिन चंदौसी को अपनी पहचान नहीं मिल पाई। व्यापारी चाहते हैं कि चंदौसी को संभल से हटाकर नया जिला बनाया जाए। जिससे क्षेत्र के लोगों को न्याय और प्रशासनिक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी और ...