भदोही, फरवरी 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। डीघ ब्लाक के कालिका नगर कोइरौना बाजार के पास क्षतिग्रस्त नाला बनाने की मांग लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने पत्रक सौंपा। डीएम को पत्रक देकर व्यापारियों ने शीघ्र ही नाला मरम्मत कराने के साथ ही सफाई कराने की मांग लेकर अवाज मुखर की। इस दौरान अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने बताया कि कोइरौना बाजार के पास बना पानी निकासी नाला क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते कई स्थानों पर गंदा पानी ऊपर बह रहा है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने पर दुकानदारी भी प्रभावित हो रहा है। सड़क की पटरी पर दूषित पानी जमा होने से बाइक सवार आए दिन गिरकर घायल हो जा रहे हैं। कई बार ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को पत्रक सौंपा जा चुका है, लेकिन विडंबना ही है कि संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। ग्राम...