संभल, दिसम्बर 12 -- उप्र उद्योग व्यापार मंडल एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को नवागंतुक कोतवाल अनुज तोमर से मिले और उनका स्वागत किया। साथ ही शहर की समस्याओं से अवगत कराया । जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर में वन-वे प्रणाली सख्ती से लागू जाय। जिससे नगर में जाम की समस्या से निजात पाया जा सके । सर्दी व कोहरे की शुरुआत हो गयी है । इसलिए रात मे गश्त को बढ़ा दिया जाय । जिससे रात में कोई घटना न हो। प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियो से सहयोग की अपेक्षा करते हुए दो पहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग रोकने व सख्त कार्यवाही की जाने को कहा। उन्होंने कहा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न, शोषण व किसी भी समस्या का निराकरण के लिए सहयोग किया जायगा। इस दौरान व्यापार मंडल के गोविन्द गर्ग, विनय सर्राफ, सुधीर अग्रवाल, शीनू गुप्ता, आशा विसारिया, सुरेश वार्ष्ण...