महाराजगंज, जुलाई 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जीएसटी विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान व्यापारियों ने मंगलवार को अपने उत्पीड़न के विरोध में वाणिज्यकर कार्यालय पहुंचकर केन्द्रीय वित्त मंत्री को संबोधित पत्र एडिशनल कमिश्नर को सौंप कर कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष फूल चन्द अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन किया जाएगा। जीएसटीआर-एक दाखिल करते समय बी2बी और बी2सी लेन-देन के लिए एचएसएन समरी अलग-अलग मांगी जा रही है, जो व्यावहारिक रूप से अनुचित है। इसके अलावा विभाग द्वारा बीते पांच वर्षों की सूचनाएं मात्र 15 दिन के भीतर मांगी जा रही हैं, जिससे व्यापारी बेहद तनाव में हैं। फिजिकल ऑडिट के नाम पर भी बार-बार टीम भेजी जा रही है, जिससे व्यापार बाधित हो रहा है। वहीं जीएसटी रजिस्ट्रेशन सरेंडर करने के बाद भी जी...