महाराजगंज, सितम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज स्थित कैंप कार्यालय पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। कई संगठनों के लोग भी अपनी मांग को लेकर पहुंचे थे। सिसवा के व्यापारियों ने मंत्री को ज्ञापन देकर सिसवा को तहसील बनवाने की मांग की। समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री ने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण को लेकर निर्देशित किया। जनसुनवाई में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व और बिजली विभाग से जुड़ी रहीं। कई ग्रामीणों ने नामांतरण, खसरा-खतौनी दुरुस्ती और भूमि विवाद जैसे मामलों को सामने रखा। वहीं बिजली विभाग को लेकर उपभोक्ताओं ने अनियमित कटौती, गलत बीलिंग और खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की। कुछ लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, अस्पतालों में दवाइयों की कमी और डॉक्ट...