हरिद्वार, नवम्बर 17 -- कुंभ से पूर्व किए जा रहे विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर व्यापारियों की चिंताओं को दूर करने के लिए प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मेलाधिकारी सोनिका को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा प्रस्तावित सौंदर्यीकरण योजनाओं को लेकर बाजारों में कई तरह की भ्रांतियां बनी हुई हैं, खासकर कॉरिडोर निर्माण को लेकर व्यापारी असमंजस में हैं। जिलाध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने मांग की है कि किसी भी निर्माण कार्य से पहले व्यापारियों से विचार-विमर्श किया जाए ताकि व्यापार प्रभावित न हो और सौंदर्यीकरण के कार्य भी सुचारू रूप से पूरे किए जा सकें। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले से पूर्व वाहन पार्किंग, पेयजल, शौचालय और सफाई व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जाना चाहिए। साथ ही, कुंभ मेले में आवंट...