विकासनगर, मार्च 19 -- सेलाकुई, संवाददाता। सेलाकुई मुख्य बाजार में हो रहे अतिक्रमण से व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इससे यातायात भी प्रभावित होता है। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर बुधवार को व्यापारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज पंवार ने बताया कि बाजार में होने वाले अतिक्रमण से व्यापारी और ग्राहक दोनो परेशान होते हैं। निकाय और पुलिस प्रशासन कभी कभार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, लेकिन कुछ दिन व्यवस्था पुराने ढ़र्रे पर आ जाती है। अतिक्रमण से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। मुख्य बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो किनारो पर होने वाले अतिक्रमण से राहगीरों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी बना रहता है। बताया कि बाजार में जो स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं वो कम वाट की हैं, अंधेरा होते ही उनसे रोशन...