मुजफ्फर नगर, मई 7 -- छपार। रोहाना में व्यापारियों ने पुलिस चौकी पहुंच क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर रोष जताते हुए रात में गस्त बढ़ाने की मांग की। कस्बा रोहाना में आठ दिनों में अज्ञात चोरों द्वारा कई चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिस कारण व्यापारियों में भय का माहौल था। मंगलवार को कस्बा रोहाना के अनेक व्यापारी रोहाना चौकी पर पहुंचे एवं क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कई घटनाओं को अंजाम देने से व्यापारियों में दहशत का माहौल बताते हुए चौकी प्रभारी नितिन कुमार से रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। चौकी प्रभारी नितिन कुमार ने सभी व्यापारियों से सीसी टीवी कैमरे और चौकीदार रखने का आग्रह किया एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। व्यापारियों में सुभाष त्यागी प्रधान, डॉक्टर अश्वनी त्यागी, ओम दत्त, निर्वंश ...