बलिया, जनवरी 10 -- बलिया। व्यापारी संगठनों की बैठक शुक्रवार की देर शाम हुई। इसमें व्यापारी समस्याओं और हितों पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए हमें चाहे जो कुछ भी करना पड़ेगा हम करेंगे। साथ ही शहर सहित जिले में जहां भी जमींदारी प्रथा है, उसे जिलाधिकारी से समाप्त कराने और सभी तहसीलों को निर्देश देने की अपील की जायेगी, इसके अलावा डीएम से पुलिस विभाग को भी निर्देश देने को कहा जायेगा कि जमींदारी प्रथा को लेकर अगर किसी के साथ गलत हो रहा है तथाकथित जमीदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय। बैठक में अभिषेक सोनी ने सभी व्यापारी नेताओं का अंग वस्त्र से सम्मान किया। इस मौके पर विजय शंकर गुप्त, प्रदीप वर्मा, रजनीकांत सिंह, सुनील परख, अनिल कुमार गुप्त, मंजय, राहुल कुम...