हापुड़, सितम्बर 27 -- पुलिस कार्यालय में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सीओ धर्मप्रकाश अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बाजारों में गश्त बढ़ाने की मांग की है। बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजय डाबर ने शहर में अतिक्रमण , जिला महामंत्री दीपक बंसल ने आगामी त्योहारों को लेकर बाजारों में पुलिस गस्त बढ़ाए जाने की मांग की। सीओ धर्मप्रकाश ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि बाजारों में गश्त तेज कर दी गई है। व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगने का का अनुरोध किया। बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर महामंत्री कपिल अग्रवाल...