हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी, संवाददाता। व्यापारियों को जीएसटी से संबंधित जानकारी आसानी से मिल सके, इसके लिए प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने राज्य कर विभाग के कार्यालय में एक स्थायी हेल्पलाइन काउंटर स्थापित करने की मांग की है। यह मांग राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश पर आयोजित एक बैठक के दौरान की गई। बुधवार को गौलापार स्थित राज्य कर भवन में हुई बैठक में संगठन के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब तक विभाग एक स्थायी हेल्पलाइन की सुविधा नहीं देता, तब तक सभी पंजीकृत व्यापारियों को जीएसटी की जानकारी मिलना मुश्किल है। उन्होंने जीएसटी दरों में कमी वाले सामानों के पुराने स्टॉक पर टैक्स के अंतर को सुलझाने का भी अनुरोध किया। गुप्ता ने ज्वाइंट कमिश्नर हेमा बिष्ट से नए पंजीकरण में अनावश्यक देरी न करने, पंजीकरण निलंबन को तुरंत रद्...