बागेश्वर, अगस्त 19 -- व्यापारियों ने व्यापार संघ चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि संगठन की नियमावली का पालन नहीं किया जा रहा है। मनमानी हो रही है। सदस्यता शुल्क भी अधिक लिया जा रहा है। यह अनुचित तथा व्यापारी उत्पीड़न है। शुल्क का विरोध करने पर व्यापारियों को धमकाया जा रहा है। वर्तमान नगर व्यापार मंडल का कार्यकाल 14 सितंबर को पूरा हो रहा है। उससे पहले चुनाव कराए जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को रोकने की मांग की है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हेम जोशी, इंदू चौधरी, सचिव भाष्कर किरमोलिया, सह सचिव राहुल साह, कोषाध्यक्ष जगदीश कार्की आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...