मथुरा, दिसम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी श्लोक कुमार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। इसमें महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में व्यापारियों ने कहा कि ठंड व घने कोहरे के कारण चोरी-चकारी की आशंका बढ़ गई है, जिससे व्यापारी वर्ग चिंतित है। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने, कोहरे में सड़क सुरक्षा के लिए ग्लोसाइन, दिशा सूचक बोर्ड एवं व्हाइट लाइन का ढंग से चिह्नांकन कराने की मांग की। साथ ही व्यापारी सुरक्षा बैठक प्रत्येक 15 दिन में कराने का सुझाव दिया गया। एसएसपी ने उनकी समस्याएं सुनकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। इस दौरान महामंत्री राजेश गोयल, सचिन अरोड़ा, देवेंद्र मित्तल, उपाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, ताराचंद्र अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा पिंटू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...