बिजनौर, मई 16 -- परेशानी से जूझ रहे कोतवाली देहात क्षेत्र के व्यापारियों ने गुरुवार को हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और अधिकारियों का घेराव किया। इस दौरान उनकी अधिकारियों से काफी तीखी नोकझोंक भी हुई। एसडीएम, पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और एनएचआईए के अधिकारियों और व्यापारियों को समझौता वार्ता के लिए थाने ले आए। थाने में हाईवे के अधिकारियों ने 10 दिन में सर्विस रोड पर आईबीएम डालकर कीचड़ व जल भराव की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। कोतवाली देहात के अंतर्गत पानीपत-खटीमा हाईवे पर कुछ दिन पहले ओवर ब्रिज की दो गार्डर गिर गए थे। इस दौरान बड़ा हादसा होते होते बच गया था। गुरुवार को ओवरब्रिज निर्माण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमित प्रणब व टीम लीडर शहजाद शाहिद, प्रोजेक्ट मैनेजर हरप्रीत सिंह निरीक्षण करने के लिए कोतवाली देहात पहुंचे। कस्बे में ...