मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- गुरूवार को शिव चौक पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने में पहुंचे एसडीएम को व्यापारियों ने ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करते हुए समाधान कराए जाने की मांग की। व्यापारियों ने नाला बंद होने के बाद से जलभराव होने से व्यापार पर पड़ने वाले असर के बारे में अधिकारी को अवगत कराया है। अधिकारी ने जल्द समस्यां का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है। गुर्जर कालोनी में पिछले दिनों से नाला प्रकरण को लेकर दो पक्षों में विवाद बना हुआ है। लगातार हुई बारिश के चलते रेलवे रोड पर जलभराव हुआ तो कालोनी वासियों को पता चला कि जिस नाले से पानी की निकासी होती थी उसको बंद कर नाली बना दिया गया है। एक पक्ष ने नाली बनाने का विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने समर्थन किया। दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। नाला प्रकरण अधिकारियों तक पहुंचा त...