संतकबीरनगर, जून 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार की रात्रि में दो घंटे योग शिविर का कार्यक्रम खलीलाबाद शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम शिव शक्ति एजूकेशनल फाउंडेशन सेवा ट्रस्ट खलीलाबाद ने कराया। योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के पूर्वांचल अध्यक्ष सर्वदानंद पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के चेयरमैन जगत जयसवाल रहे। इस मौके पर प्रशिक्षक सहित अन्य लोगों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। योग गुरु सच्चिदानंद गोस्वामी ने अपने शिष्यों के साथ सभी को योग के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आज के समय में तनाव, मधुमेह, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। नियमित योगाभ्य...