पीलीभीत, मई 6 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निर्दोष भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या के संबंध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक सदर को सौंपा। इस घटना की एक स्वर में निंदा की गई। आतंकवादियों ने निर्दोष भारतीयों को धर्म पूछ कर उनकी हत्या करना व महिलाओं और बच्चों के सामने निर्वस्त्र कर गोली मार कर हत्या करने की घटना अत्यंत ही घृणित व शर्मनाक कृत्य है। इस अमानवीय कृत्य की निंदा की जाती है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि देशद्रोही व आतंकवादियों गतिविधियों को चलाने वाले एवं उनका संरक्षण देने वाले लोगों की पहचान कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए, वीर गति को प्राप्त हुए भारतीय पर्यटकों को...