फिरोजाबाद, सितम्बर 17 -- फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में मंगलवार को व्यापारियों ने जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। सभी व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए विभागीय अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सभी ने अधिकारियों पर चेकिंग करने के नाम पर उत्पीड़न करने के आरोप लगाए। ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष अलकार चौधरी ने कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आह्वान पर सभी व्यापारी जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने व्यापारियों का उत्पीड़न करना बंद नहीं किया, तो पुतला दहन और जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट आद...