पीलीभीत, मई 8 -- पूरनपुर। आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जश्न मनाने का दौर लगातार जारी है। भारतीय सेना को लोग बधाई दे रहे हैं। व्यापारियों ने मिशन की सफलता पर जमकर आतिशबाजी दागी और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। वहीं समाजसेवी ने टीम के साथ तिरंगा को लहराते हुए जमकर नारेबाजी और भारतीय सेना को बधाई दी। पूरनपुर के व्यापारियों ने पाकिस्तान पर किए हमले पर खुशी जताई। व्यापारियों ने आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर रेलवे स्टेशन चौराहे पर आतिशबाजी दागी। इस दौरान कहा गया कि पाक को ऐसा ही जबाव देना चाहिए, ताकि दोबारा से नापाक हरकत न कर सके। इसके बाद मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी , दीपक अग्रवाल, विजयपाल विक्की, सुनील आर्य, राजेंद्र खण्डेलवाल राजू, प्रदीप सिंह मुखिया, मन...