विकासनगर, जून 6 -- विकासनगर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड और हाईवे चौड़ीकरण का व्यापारियों ने विरोध किया है। व्यापारियों ने देर शाम बैठक कर कहा कि व्यापारी बाजार में किसी भी प्रकार का तोड़फोड नहीं चाहते हैं। कहा कि ऐसे किसी भी प्रस्ताव का व्यापारी विरोध करेंगे। बाजार स्थित एक होटल में शुक्रवार देर शाम आयोजित बैठक में व्यापारियों ने कहा कि उनके पास अंबाडी बाईपास, जामनखाता बाईपास और कैनाल रोड बाईपास विकल्प है। यहां की सड़कों को चौड़ा या यहां से हाईवे निकाला जा सकता है। कहा कि व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक मुन्ना सिंह चौहान से मिलेगा और व्यापारियों की चिंता और राय से अवगत कराया जाएगा। कहा कि बाजार से एलिवेटेड रोड या हाईवे व्यापारियों को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं है। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, भारत कालरा, संजय जैन, ...