बरेली, जुलाई 23 -- मंगलवार को व्यापारियों ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो के गेट पर मैनेजर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होनें गंभीर आरोप लगाए, इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में एक एक घंटे तक वार्ता हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। व्यापारियों ने पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दे दी। रामपुर जिले के थाना मिलक के धनेती पूर्वी निवासी लालजीत ने दी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह एचपीसीएल आंवला डिपो से अपने टैंकर से पेट्रोल पम्प पर सप्लाई ले जाता है। 28 अप्रैल को जब वह सप्लाई खाली करके वापस आ रहा था। तभी रास्ते में खाली गाड़ी में लगा ताला झटकों में कहीं गिर गया। इसकी पुलिस में ऑनलाइन रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई थी, जिसकी जांच में भी क्लीन चिट मिल गई है। तेल कम्पनी को ताले का पेमेंट 37,7,60 रुपए मालिक ने कंपनी द्वारा बताए गए खाते में जमा करा ...