बुलंदशहर, अगस्त 11 -- अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन से प्रवीण कुमार अग्रवाल ने बताया कि वैश्य समाज अपनी मेहनत व ईमानदारी से एकत्रित धन से देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देता है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की ओर से दिए बयान से वैश्य समाज की भावना आहत हुई है। ऐसे में संगठन की ओर से समाज के लिए अशोभनीय टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की गई। व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री के बयान के विरोध में गौतमुद्धनगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम को ज्ञापन दिया। इस दौरान देश उपाध्यक्ष, रामेश्वर बंसल, जितेंद्र गर्ग, ललित बंसल, शशांक अग्रवाल, गगनदीप गोयल, महेश प्रधान आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...