रामपुर, जून 7 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मासिक बैठक गुरूवार को नगर के मौहल्ला खास स्वार स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें नगर व तहसील अध्यक्ष अनवर अली ने व्यापारियों के हित की बात करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में काफी समय से सर्जन डॉक्टर की कमी चली आ रही है। व्यापार मंडल लगातार बहुत समय से सर्जन डॉक्टर की तैनाती की मांग कर रहा हैं। लेकिन अभी तक सर्जन डॉक्टर की कमी पूरी नहीं हो सकी है। जिसके कारण क्षेत्र की जनता जिला मुख्यालय एवं उत्तराखंड के प्राइवेट अस्पतालों में पथरी और हर्निया का ऑपरेशन कराने को मजबूर है। स्वास्थय केन्द्र में सर्जन डॉक्टर की तैनाती हो जाती है तो गरीब जनता सरकारी अस्पताल में अपना ऑपरेशन करा कर अपने पैसों की बचत कर सकती हैं और आने वाली परेशानियों से बच सकती हैं। व्यापार मंडल सीएमओ से मिलकर सरकारी अस्प...