देहरादून, मई 20 -- प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नगर निगम की ओर से लगाए जा रहे लाइसेंस शुल्क के निर्णय को वापस लेने की मांग की है। इस संबंध में मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल से मिला। मंडल के महानगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा कि लाइसेंस शुल्क का निर्णय तानाशाहीपूर्ण है। इससे कोरोना महामारी के बाद से आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे छोटे और मध्यम व्यापारियों को गंभीर आर्थिक संकट झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देहरादून नगर निगम जिस प्रकार से व्यापारियों पर अनावश्यक कर और शुल्क लाद रहा है, वह लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है। एक और सरकार 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात करती है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम व्यापारियों को लाइसेंस के नाम पर प्रताड़ित करने पर तुला है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की इस जबरन वसूली को ब...