मेरठ, मई 21 -- विकास भवन सभागार में मंगलवार को डीएम डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक हुई। व्यापारियों ने शहर में आवारा कुत्तों के आंतक, बाजारों में नियमित सफाई नहीं होने, बाजारों में शौचालय निर्माण समेत अन्य मुद्दों को उठाया। व्यापार बंधुओं की 35 समस्याओं पर विमर्श हुआ। डीएम ने संबंधित विभागों के अफसरों से समस्याओं पर जवाब तलब किया और समाधान के निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों ने कई ऐसी समस्याएं भी उठाईं, जिन्हें आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बोले मेरठ मुहिम के तहत प्रमुखता से उठाया था। व्यापारियों ने हापुड़ अड्डा चौराहे के पास शौचालय बनवाने की मांग की। संबंधित अधिकारी ने बताया कि शीघ्र शौचालय बनवाने को टेंडर जारी किया जाएगा। वार्ड संख्या 66, 72 एवं 59 में आवारा कुत्तों के आतंक से निजात के लिए अनुरोध किया गया। डीएम ने...