शामली, फरवरी 22 -- शामली। शुक्रवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में व्यापारियों बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आयोजित बैठक में डीएम शामली शहर में आईजीएल की लाईन डालने के कारण खराब हुई सड़कों को ठीक कराए जाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी शामली को निर्देश दिए। बैठक में पालिका बाजार के बाहर संचालित अवैध टैंपो एवं फल सब्जी के ठेलों से जाम की समस्या आदि के संबंध में अधिशासी अधिकारी शामली/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी/क्षेत्राधिकारी/एसडीएम को संयुक्त रूप से वेंडिंग जोन चिन्हित किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। बैठक में करनाल रोड से...