अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष विष्णु वार्ष्णेय के नेतृत्व में बाजारों में चाइनीज व ऑनलाइन खरीदारी के बहिष्कार की अपील की गई। इसके अलावा दुकानों पर स्वदेशी अपनाने व बाजार में जाकर दुकानों से त्योहारी सीजन में खरीदारी की अपील की। व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी से शहर का बाजार दम तोड़ जाएगा। इससे लोगों को रोजगार छिन जाएगा। रेलवे रोड, बड़ा बाजार, मामू भांजा में व्यापारियों ने अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया और व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि चाइनीज उत्पादों की बिक्री नहीं करें। विष्णु वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय, अनुराग वार्ष्णेय, ललित अग्रवाल, दीपू गांधी, प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...