श्रावस्ती, जुलाई 15 -- इकौना। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक मंगलवार को इकौना बाईपास स्थित शुक्ला काम्प्लेक्स में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने की। बैठक में हाउस टैक्स में भारी बढ़ोत्तरी व अघोषित बिजली कटौती पर आक्रोश जताया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात में व्यापारियों ने हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ोत्तरी न करने का अनुरोध किया था। लेकिन नगर निकाय हाउस टैक्स में 100 से 200 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। इसे व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। जहां भी हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ोत्तरी होगी वहां व्यापारी आंदोलन करेंगे। बैठक में बिजली कटौती व नमूना भरने के नाम पर उत्पीड़न का मुद्दा भी उठाया। इस मौके पर महामंत्री अनिल नैयर, सत्यवर्धन गोयल, विनीत त्रिपाठी, कन्ह...