शामली, फरवरी 14 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने अपने कार्यालय पर बैठक को बो संबोधित करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों व नगर अध्यक्षों को ऑनलाइन पत्र के माध्यम से आवाहन किया गया है कि पूर्व की भांति हर मांह के दूसरे शनिवार को बैठक आयोजित कर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करें। कहा कि संज्ञान में आया है कि गत 3 महीनो में कई जिलों व नगरों में बैठक आयोजित नहीं की जा रही है। इसलिए आगे से सभी जिलों व नगरों में व्यापारी हर मांह के दूसरे शनिवार को बैठकर करना सुनिश्चित करें। बैठकों में प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, नगर पदाधिकारी, एवं महिला पदाधिकारीयों के साथ-साथ युवा पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया जाए। स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं का जिले के अ...