नैनीताल, अप्रैल 30 -- गरमपानी। खैरना गरमपानी बाजार में बुधवार को राजस्व विभाग, जिला पंचायत और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने होटल, जनरल स्टोर, सब्जी की दुकानों में जाकर गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में रखने के निर्देश दिए। वहीं कचरे को कूड़ा वाहन में निस्तारण करने को कहा। दुकानों में गंदगी मिलने पर कार्रवाई को चेताया। कई दुकानों के आगे गंदगी मिलने पर नोटिस चस्पा किए। यहां तहसीलदार नेहा टम्टा, पटवारी विजय नेगी, एई राजेश कुमार, जेई राकेश मोहन, जिपं के कर्मी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...