बिजनौर, नवम्बर 26 -- नगर पालिका परिषद सभागार में व्यापारी गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में धामपुर सीओ अभय कुमार पांडे पहुंचे और व्यापारियों को साइबर अपराध रोकथाम के बारे में जानकारी दी। बताया कि जिस तरह से आज लोग साइबर अपराध के शिकार हो रहे हैं। उसको रोकने के लिए व्यापारी भाइयों को जागरूक होना अति आवश्यक है। उन्होंने सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बताया यदि कोई भी ऑनलाइन सामान की खरीदारी करते हैं। उसे पर जो ओटीपी आता है इसका विशेष ध्यान रखें साथ ही आज जिस तरह से सुनने में आ रहा है और देखने को मिल रहा है। साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से अपराध कर रहे हैं। उसके लिए जागरूक होना जरूरी है। जिस तरह से व्हाट्सएप इन्विटेशन चल रहे हैं। उन कार्डों को ना खोलें यदि आपके पास वीडियो कॉल आती है तो कोशिश करें। वह वीडियो कॉल र...