पीलीभीत, सितम्बर 8 -- साइबर क्राइम से बचने के लिए मझोला के व्यापारियों को अंडर ट्रेनिंग सीओ गायत्री यादव ने टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि आज कल ज्यादातर लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं। जिनमे युवाओं की संख्या ज्यादा है। महिलाएं भी साइबर ठगों के झांसी में ज्यादा आ जाती हैं। सब इंस्पेक्टर अन्नू ने कहा कि सोशल मीडिया हैकिंग या किसी प्रकार की साइबर अपराध होने पर हेल्प लाइन नंबर पीलीभीत पुलिस 7830182626 पर तत्काल सूचित करे। इस दौरान एसओ नूरिया सुभाष मावी,चौकी मझोला ब्रह्मानंद शर्मा,विजय भाटिया, अशोक भाटिया,सलीम,इदरीश, राम चरण राना, बिजेंद्र भाटिया, प्रेम चंद, रमन भाटिया, मोहित गोगिया, राकेश मित्तल, विवेक, गुलशन स्वर्णकार, सत्यप्रकाश शुक्ला, अनवर अंसारी, सौरभ अवस्थी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...