औरैया, दिसम्बर 19 -- औरैया, संवाददाता। उद्यमी व व्यापारियों को शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं का पात्रता के अनुरूप समयबद्ध लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बैंकों में ऋण से संबंधित पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने पर कड़ी नाराजगी जताई गई है। यह निर्देश जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के साथ विकास भवन सभागार में आयोजित जिला उद्योग बंधु की बैठक के दौरान दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का उद्देश्य व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देना है, ऐसे में पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा में पाया गया कि कुछ बैंक शाखाओं में ऋण पत्रावलियां अनावश्यक रूप से लंबित रखी जा रही हैं। इस पर जि...