गाज़ियाबाद, मई 11 -- गाजियाबाद। राज्य कर विभाग की ओर से पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों द्वारा जगह-जगह शिविर लगाकर व्यापारियों को पंजीयन के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिसमें पंजीयन के लाभ बताए जा रहे हैं, ताकि सभी व्यापारी पंजीयन कराए। राज्यकर विभाग व्यापारियों का पंजीयन को लेकर अभियान चला रहा है। इस अभियान में व्यापारी संगठनों की मदद ली जा रही है। सभी के साथ संवाद कर पंजीयन का लाभ बताया जा रहा है। अभियान के तहत लोहा मंडी, इंदिरापुरम, घंटाघर व अन्य स्थानों पर जागरूकता शिविर लगाए गए। अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को पंजीयन के लाभ की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि शहर के अन्य क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर व्यापारियों को पंजीयन के लाभ बताए जाएंगे। राज्य कर खंड-16 गाजियाबाद के उपायुक्त मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य क...