गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद। जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों की संख्या बढ़ने की कवायद चल रही है। इसके लिए जीएसटी विभाग व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें जागरूक कर रहा है, ताकि व्यापारी जल्द से जल्द पंजीकरण करा सकें। पंजीकृत व्यापारियों की संख्या बढ़ाने व रिटर्न नान फाइलर फर्म को जीएसटी रिटर्न फाइल कराने के लिए संयुक्त आयुक्त राज्यकर रेंज सी शिशिर कुमार एवं उपायुक्त पंकज लाल ने लोनी के ट्रोनिका सिटी, यूपीसीडा एवं खन्ना नगर, मंडोला, ज्योति नगर पहुंचे। उन्होंने निल (शून्य) रिटर्न दाखिल करने वाले और कम टैक्स जमा करने वाले, नान फाइलर्स एवं रेस्टोरेंट सर्विस व्यापारियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को अधिक से अधिक कर जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया और समय से जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए जागरूक किया। व्यापारियों को जीए...