लखनऊ, फरवरी 25 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने जलकल विभाग से बिना पानी के कनेक्शन बिल भेजने व व्यापारियों को धमकाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि राजधानी के विभिन्न बाजारों से लगातार जलकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को डराने धमकाने के फोन भी किया जा रहे हैं और वसूली की मांग भी की जा रही है, जो किसी कीमत पर स्वीकार योग्य नहीं है। संगठन के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया कि 27 फरवरी को दारूलशफा कार्यालय में लखनऊ में प्रमुख बाजारों के प्रतिनिधियों को जहां पर नोटिस भेजे गए हैं। उन्हें बुलाया गया है, जिससे आगे की रणनीति बनाई जा सकें। --------- भारतीय नववर्ष का व्यापारी करेंगे गर्मजोशी से स्वागत लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय नववर्ष स्वागत समिति ने मंगलवार को राष्ट्री...