मऊ, अक्टूबर 30 -- मऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अमिला स्टेशन के पास किराना की दुकान और दोहरीघाट कस्बा स्थित पुराना चौक के पास कॉस्मेटिक गोदाम में बिजली शार्टसर्किट से लगी आग से हुए नुकसान की प्रशासन से मुआवजे की मांग की। दोनों दुकानों में लगभग 25 लाख रुपये से भी ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया था। व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ओमर ने कहा कि दोहरीघाट बाजार में कॉस्मेटिक गोदाम और अमिला स्टेशन के पास किराने की दुकान में शॉर्टसर्किट से लगी आग से दोनों व्यापारियों का सब कुछ स्वाहा हो गया है। इसके साथ ही मधुबन के दुबारी में पटाखे से निकले चिंगारी से एक व्यक्ति का आशियाना भी जल कर रख हो गया। कहा कि इसके पहले भी जनपद में कई जग...