कानपुर, जनवरी 12 -- लाल बंगला एनटू रोड स्थित खत्री धर्मशाला में सोमवार को आर्थिक आरोग्यम केंद्र कार्यक्रम के अंतर्गत एमएसएमई और जीएसटी पर सेमिनार हुआ। इस दौरान व्यापारियों को सरकारी योजनाएं, बीमा योजना, डिजिटल धोखाधड़ी और जीएसटी से संबंधित जानकारियां दीं गईं। आर्थिक आरोग्यम केंद्र द्वारा स्वयं रोजगार वित्तीय साक्षरता मिशन के अंतर्गत सेमिनार में वक्ताओं ने बताया कि दुकानदार महज बीस रुपये में दो लाख रुपये का दुकान का वार्षिक बीमा करवा सकते हैं, वहीं दस रुपये में एक लाख रुपये का वार्षिक दुर्घटना बीमा के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर भारत गुजराल, राजीव निगम, बलबीर सिंह, विजय तिवारी, सोनू बाबा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...