बदायूं, दिसम्बर 11 -- व्यापारियों को कोतवाल ने साइबर सुरक्षा की दी जानकारी 10 बीडीएन 28-बिसौली कोतवाली में व्यापार मंडल और सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक करते प्रभारी निरीक्षक राजेद्र सिंह पुंडीर। बिसौली, संवाददाता। नगर के व्यापार मंडल और सर्राफा व्यापारियों की बैठक में प्रभारी निरीक्षक राजेद्र सिंह पुंडीर ने साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने व्यापारियों को चेताया कि किसी भी संदिग्ध लिंक, ओटीपी या बैंक डिटेल को किसी के साथ साझा न करें और साइबर ठगी की शिकायत तुरंत 1930 या 112 पर दर्ज कराएं। सर्राफा मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि बढ़ते डिजिटल लेन-देन के बीच साइबर सुरक्षा अत्यंत आवश्यक हो गई है। उन्होंने पुलिस की इस पहल की सराहना की और ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की। बैठक मे...