मिर्जापुर, मई 16 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा स्थित माता चौरा प्रांगण में गुरुवार को व्यापारियों के साथ ग्राम प्रधान शिव बाबू व सचिव कौशलेंद्र ने बैठक कर अपना कूड़ा अपनी जिम्मेदारी के तहत व्यापारियों को जागरूक किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि हर घर के सामने अपने घर के कूड़ा का डस्टबिन या बोरियों में रखा जाए। जिससे सुबह ई रिक्शा और ठेला गाड़ी से स्वच्छताग्राही उस कूड़ा को संग्रह केंद्र में ले जा कर सुरक्षित रख दे। सचिव ने कहा कि संग्रह केंद्र में पहुंचे कूड़े की छटाई कर रिसाइक्लिंग की जाएगी। जिसके आय से स्वच्छता ग्राही, केयर टेकर आदि लोगों को मानदेय दिया जाएगा। ग्राम पंचायत से आमदनी के पैसे से गाँव का विकास होगा। एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि कूडा कचरा की गंदगी से जानलेवा बीमारियों से निदान मिलेगा। हलिया के छह बाजारों मे...