मैनपुरी, मई 31 -- टैक्सेशन बार एसोसिएशन द्वारा स्टेशन रोड स्थित ओम साईं गेस्ट हाउस पर शनिवार को गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें युवा अधिवक्ता और व्यापारियों को आ रही समस्या पर चर्चा की गई। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य जीएसटी में आ रही समस्याओं पर चर्चा करना और समाधान के लिए सुझाव प्रस्तुत करना था। एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए एसोसिएशन हर संभव प्रयास करेगी। एडवोकेट गौरव गुप्ता ने कहा कि आज के व्यापारी में जागरूकता है और कर जमा करने की व्यवस्था में विश्वास रखता है। संभागीय ऑडिटर एडवोकेट विकास नंदन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि...