आजमगढ़, सितम्बर 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से शनिवार की देर शाम नगर के एक होटल के सभागार में अधिवेशन गूंज का आयोजन किया गया। यह अधिवेशन दवा विक्रेताओं हेतु शैक्षणिक कार्यशाला और जागरूकता कार्यक्रम के रूप में किया गया। इस अधिवेशन का उद्घाटन प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री आयुष खाद्य एवं सुरक्षा औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र दयालु, पूर्व भारतीय औषधि महानियंत्रक डॉ. जी येन सिंह, ऑल इंडिया केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष टीआर पंथारी, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, महामंत्री सुरेश गुप्ता नें संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री ने कहा कि की सरकार आज व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। इसी...