श्रावस्ती, दिसम्बर 4 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भिनगा स्थित नंदनी मैरेज हाल में बुधवार को उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वपारी हितों व सरकार के सहयोग पर चर्चा हुई। साथ ही व्यापारियों के हित के लिए संगठन को जरूरी बताया गया। महासम्मेलन के मुख्य अतिथि व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार के चेयरमैन सुनील सिंघी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्र व व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय सदस्य सुनील पांडेय रहे। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता, संरक्षक हरिमोहन गुप्ता व नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता की अगुवाई में व्यापारियों ने सिसवा पेट्रोलपम्प के पास अतिथियों का भव्य स्वागत किया। यहां से अतिथियों का काफिला सीधे नंदनी मैरिज हाल पहुंचा जहां दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया। सुनील सिंघी...