भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व ध्यान दिवस पर ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय के प्रथम तल स्थित हॉल में रविवार को योग एवं ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार योग विद्यालय मुंगेर से आए स्वामी शिवध्यानम और स्वामी मंत्रमूर्ति ने योग और ध्यान की विधियों की जानकारी दी। योग गुरुओं ने बताया कि ध्यान के माध्यम से मानसिक एकाग्रता, आंतरिक शांति और संतुलन प्राप्त किया जा सकता है। वहीं, चैंबर अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने बताया कि इस योग कक्षा के लिए परमहंस स्वामी निरंजनानंद जी से विशेष अनुरोध किया गया था, जिनके मार्गदर्शन में इस सेवा शिविर की शुरुआत हुई। फिलहाल यह कार्यक्रम हर महीने के तीसरे रविवार को आयोजित होगा, जबकि सर्दियों के बाद इसे प्रत्येक रविवार करने की योजना है। मौके पर अ...