बाराबंकी, अप्रैल 24 -- बाराबंकी। लोक सभागार में आयोजित उद्योग बंधु व श्रम बंधु की बैठक जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। व्यापारियों ने कस्बों में ई-रिक्शा से जाम, सार्वजनिक शौचालयों की कमी समेत कई मुद्दे रखे। मंत्री ने व्यापारियों के सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन कैप्टेन राजेश तिवारी ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा का स्वागत किया। बैठक में व्यापार मंडल द्वारा शहर में बैटरी रिक्शा से उत्पन्न समस्याओं को बताया गया। शहर में होने वाली समस्याओं में सार्वजनिक शौचालय, पिंक शौचालय, फतेहपुर में दिन में ट्रकों द्वारा शहर जाम के बिंदु रखे गए। म...