मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन सभागार में एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ व सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सुरक्षा संबंधित सुझावों का आदान प्रदान किया गया। सोमवार को एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ व सिटी मजिस्टे्रट की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ व्यापारी सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित सीएफओ, नगरक्षेत्र के थानों के निरीक्षक अपराध, पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी, यातायात प्रभारी मौजूद रहे। सर्वप्रथम गोष्ठी के दौरान एसपी क्राइम द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व से सुझाव व प्रतिपुष्टि ली गयी तथा उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए सुरक्षा से...